सोमवार, 19 अप्रैल 2010

स्‍टेनोग्राफर्स की 'आस्था'

'आस्था' भारत की एकमात्र पत्रिका है जो स्टेनोग्राफर्स संवर्ग के कर्मचारियों के लिए मथुरा-आगरा से प्रकाशित की जाती है। संवर्ग के कई लोगों को इस पत्रिका के बारे में जानकारी नहीं है। अतः मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से इस पत्रिका के बारे में बताना चाहता हूँ। इस पत्रिका के सम्पादक हैं श्री विश्वनाथ श्रीवास्तव जो अखिल भारतीय स्टेनोग्राफर्स / वैयक्तिक सहायक, निजी सचिव महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पत्रिका के परामर्श मंडल में डॉक्टर गोपाल दत्त बिष्ट जैसे वरिष्ठ स्टेनोग्राफर्स हैं। यह वही बिष्ट जी हैं जिनके नाम हिंदी आशुलिपि में सबसे तेज़ गति से लिखने का गिनीस बुक में रिकॉर्ड दर्ज है। उदाहरण स्वरुप पत्रिका के एक अंक के कवर पृष्ठ की इमेज नीचे दी गयी है

पत्रिका का वार्षिक सदस्यता शुल्क १०० रुपये और वी आई पी सदस्यता शुल्क ५०० रुपये है। विशिष्ट सदस्य अपना नाम, पता, फ़ोन, पासपोर्ट साइज़ का फोटो भी भेजें जिसे पत्रिका में प्रकाशित किया जा सके। सदस्यता हेतु धनादेश अथवा डिमांड ड्राफ्ट निम्न पते पर भेज सकते हैं-
विश्वनाथ श्रीवास्तव
प्रधान सम्पादक 'आस्था'
३५-ऐ, नोर्थ अर्जुन नगर, आगरा-२८२००१.

कोई टिप्पणी नहीं: