बाजार में बच्चों की सुरक्षा के लिए कई तरह के उत्पाद
उपलब्ध हैं। आप में से कई लोग इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। अब दुनिया
की सबसे बड़ी हेल्मेट निर्माता कम्पनी स्टीलबर्ड हाई टेक इंडिया की सब्सिडियरी ब्रांच
स्टीलबर्ड टॉयज ने चाइल्ड सेफ्टी की तरफ एक रणनीतिक कदम उठाया है। हाल ही में
दिल्ली में संपन्न हुए राइड एशिया एक्ज़ीबिशन के दौरान कम्पनी ने बेबी हेल्मेट और
किड्स हेल्मेट लान्च किये हैं। इन हेल्मेट्स को साइकिलिंग और स्केटिंग जैसी
एक्टिविटी में इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टीलबर्ड टॉयज का कहना है कि भारत में
विशेष तौर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किए गए खिलौनों की कमी है और कंपनी
इसी दिशा में फोकस कर रही है। पिछले साल ही कंपनी ने ब्लूथ इनेबल्ड बेबीवाकर्स की
सीरीज लांच करके इस सेगमेंट में प्रवेश किया था।
स्टीलबर्ड कंपनी सन 1964 से हेल्मेट्स का उत्पादन कर रही है। चाइल्ड सेफ्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कंपनी ने निरंतर अपनी टॉयज डिवीजन में निवेश किया है। वर्तमान में कंपनी के चाइल्ड सेफ्टी उत्पादों में बेबी हेल्मेट्स, तीन से बारह वर्ष के बच्चों के लिए साइकिलिंग और स्केटिंग हेल्मेट्स, तथा एंटी-स्किड बेदर्स शामिल हैं। स्टीलबर्ड टॉयज अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और बेहतर क्वॉलिटी स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने के लिए अगले 3 वर्षों में 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
तो अगर आपका बच्चा भी है साइकिलिंग और स्केटिंग का शौकीन, तो आप भी उसके लिए स्टीलबर्ड के उच्च गुणवत्ता वाले किड्स हेल्मेट खरीद सकते हैं। यह न केवल आपके बच्चे के लिए एक अच्छा गिफ्ट होगा बल्कि उसे सुरक्षा भी प्रदान करेगा।