आज मेरे बेटे ईशान उर्फ़ तेजस का जन्मदिन है। आज के दिन वो पूरे २ साल का हो गया है। उसकी अठखेलियों और शरारतों को देखते-देखते २ साल कैसे गुज़र गए पता ही नहीं चला। मेरे पिता ने मेरे बचपन को देखकर कैसा महसूस किया होगा यह बात आज समझ में आती है जब मैं स्वयं पिता बन गया हूँ। अपने बेटे के लिए बस दिल से यही दुआ निकलती है "जियो मेरे लाल"।
5 टिप्पणियां:
मुबारक हो, जन्मदिन पर तेजस को ढेरो बधाइयाँ
स्वस्थ रहो सुखी रहो मस्त रहो
मुबारक हो आपको सालगिरह जन्मदिन की,बेटा क्या जाने दो साल तक बड़ा करने में मा,बाप को कितने पापड बेलने पड़े.......ये बात केवल मा-बाप समझ सकते है.
सादर,
माणिक
आकाशवाणी ,स्पिक मैके और अध्यापन से जुड़ाव
अपनी माटी
माणिकनामा
happy b'day Ishan
HAPPY BIRTHDAY
LONG LIVE
एक टिप्पणी भेजें