Bakshi Ka Talab लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Bakshi Ka Talab लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

समाधिस्‍थ शिव


लखनऊ में बख्‍शी का तालाब में स्थित चन्द्रिका देवी का मन्दिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्‍थल है। लखनऊ तथा दूसरे शहरों के लोग भी यहां देवी के दर्शन करने आते हैं। लेकिन मुझे देवी दर्शन के अलावा किसी अन्‍य कारण से भी वहां जाना अच्‍छा लगता है। मन्दिर के पीछे स्थित झील के किनारे  का शान्‍त और सुरम्‍य वातावरण  बहुत भाता है। मनोहारी झील में स्थित समाधिस्‍थ शिव की प्रतिमा भी कम आकर्षण का केन्‍द्र नहीं। मोबाइल में कैद कर ही लिया इस नयनाभिराम दृश्‍य को।