मंगलवार, 11 मई 2010

Free SMS Websites

मोबाइल एस एम एस आज सबकी दिनचर्या का अंग बन गया है। टेलीग्राम का स्थान अब एस एम् एस ने ले लिया है। एस एम एस के ज़रिये हम अपने दोस्तों और परिजनों को शुभकामनाएं और बधाई इत्यादि भेजते हैं। लेकिन मोबाइल कम्पनियाँ कुछ खास मौकों पर एस एम एस का शुल्क बढ़ा देती है। लेकिन अब फ़िक्र करने की ज़रुरत नहीं है। अब ऐसी कई वेब साईट मौजूद हैं जिनसे फ्री में एस एम एस किया जा सकता है। ऐसी कुछ वेब साईट की सूची नीचे दी गयी है। 

1. www.way2sms.com
2. www.youmint.com
3. www.freesms8.com
4. www.160by2.com
5. www.mysmsindia.com
6. www.junglesms.com
7. www.ismswu.com
8. www.spicesms.com
9. www.sms7.in
10. www.smsplanet.org
11. www.zozocindia.ning.com
12. www.www.skebby.com
13. www.fullonsms.com


इन वेब साईट पर नि:शुल्‍क रजिस्टर करके आप आराम से एस एम एस भेज सकते हैं, यही नहीं अधिकांश साइट्स पर एसएमएस शेड्यूलिंग की भी सुविधा है जिसके द्वारा भविष्‍य की किसी तारीख में भेजे जाने वाले एसएमएस को पहले से सेट कर देने पर वह निर्धारित तारीख को अपने आप प्राप्‍तकर्ता को मिल जायेगा। है न मजेदार चीज।

कोई टिप्पणी नहीं: