रविवार, 19 दिसंबर 2010
शक्ति और संतुलन
आपने सर्कस या खेलों में जिमनास्टों को कई बार ऐसे करतब दिखाते देखा होगा जिसे देखकर बरबस ही मुँह से 'वाह' निकल जाती हैा लेकिन नीचे दिये गये वीडियो को देखकर आपकी ऑंखें विस्मय से फैल जायेंगी और आप दॉंतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जायेंगेा यह वीडियो मैने इन्टरनेट से ही डाउनलोड किया हैा लेकिन अब यह अपने मूल स्रोत पर उपलब्ध नहीं हैा बहुत से लोगों ने इसे नहीं देखा होगा और यह वाकई एक देखने लायक वीडियो हैा इसे देखकर आप जरूर कहेंगे कि शक्ति और संतुलन का ऐसा अद्भुत दृश्य पहले कभी नहीं देखाा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें