कई बार इन्टरनेट पर काम करते समय हमें किसी शब्द का अंग्रेजी या हींदी रूपांतर जानने की ज़रुरत पड़ती है. ऐसे में ऑनलाइन शब्दकोश बहुत काम आता है. यहाँ एक ऐसे ही ऑनलाइन शब्दकोश का वेब ठिकाना दिया गया है. -
इस वेबसाइट पर अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश एवं हिंदी-अंग्रेजी शब्दकोश दोनों ही उपलब्ध हैं. आपको सर्च बॉक्स में केवल हिंदी/अंग्रेजी शब्द को टाइप करना है और उसका हिंदी/अंग्रेजी अर्थ एवं पर्यायवाची तथा विलोम शब्द भी साथ में आ जायेगा. इस ऑनलाइन शब्दकोश को वर्ष २००३ में शुरू किया गया था और आज हज़ारों-लाखों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. आप भी इससे फायदा उठाइए और अपना शब्दकोश बढाइये.
2 टिप्पणियां:
Thanks for this information . Indeed very useful .
बहुत सुन्दर जानकारी के लिए धन्यवाद|
एक टिप्पणी भेजें