क्या आपको पता है कि आप अपने जीमेल खाते को ऑनलाइन स्टोरेज ड्राइव की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं? दरअसल इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। इसे इन्स्टाल करते ही आपके 'माई कम्प्यूटर' में बाकी ड्राइव के साथ ही जीमेल ड्राइव का ऑप्शन भी दिखने लगेगा। इस जीमेल ड्राइव में कोई फाइल स्टोर करते ही आपके जीमेल पर एक ईमेल आ जायेगा जिसमें वह फाइल अटैचमेन्ट के रूप में होगी। आप अपने जीमेल खाते में जीमेल फाइल्स के नाम से एक सबफोल्डर भी बना सकते हैं जिसमें ऐसी फाइल्स को ट्रान्सफर किया जा सकता है। इस उपयोगी एप्लीकेशन को नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है-
http://www.viksoe.dk/code/gmail.htm
1 टिप्पणी:
Bahut upyukt jankaaree dee hai aapne!
एक टिप्पणी भेजें