शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

प्रीपेड रिचार्ज की कुछ वेबसाइट्स

आजकल प्रीपेड सुविधाओं का ज़माना है. हमारे पास डी.टी.एच., मोबाइल फोन इत्यादि  अनेक ऐसी सुविधाएं हैं जिन्हें नियमित अंतराल पर रिचार्ज कराना पड़ता है. कई बार समय की कमी के कारण हम रिचार्ज कराना भूल जाते हैं. ग्रेस पीरियड ख़तम होने के बाद अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ जाता है. लेकिन अब कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जिन पर  कई तरह की प्रीपेड रिचार्ज की सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऐसी कुछ वेबसाइट्स नीचे दी गयी हैं. बस आपको वेबसाइट्स पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना है और आप उस वेबसाइट्स पर उपलब्ध प्रीपेड रिचार्ज सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इन्‍टरनेट बैंकिग पासवर्ड होना चाहिए।

1. fastrecharge.com
2. mobikwik.com
3. rechargeitnow.com
4. onestoprecharge.com
5. ezrecharge.in
6. easymobilerecharge.com
7. apnabill.com

4 टिप्‍पणियां:

Satish Saxena ने कहा…

पहली बार आपका ब्लॉग देखा है ...ऐसा लगता है कि आप अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे ! हार्दिक शुभकामनायें !!

जीवन और जगत ने कहा…

धन्‍यवाद सतीश जी। आप जैसे वरिष्‍ठ ब्‍लॉगरों की शुभकामनायें पाकर उत्‍साह बढ़ता है।

mobile recharge ने कहा…

This is great stuff, we are from mobikwik and thanks for listing us here!

mobikwik ने कहा…

Thanks for listing mobikwik.com in your list. Celebrate Holi with 10% discount on all mobile recharges!