आजकल प्रीपेड सुविधाओं का ज़माना है. हमारे पास डी.टी.एच., मोबाइल फोन इत्यादि अनेक ऐसी सुविधाएं हैं जिन्हें नियमित अंतराल पर रिचार्ज कराना पड़ता है. कई बार समय की कमी के कारण हम रिचार्ज कराना भूल जाते हैं. ग्रेस पीरियड ख़तम होने के बाद अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ जाता है. लेकिन अब कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जिन पर कई तरह की प्रीपेड रिचार्ज की सुविधाएं उपलब्ध हैं. ऐसी कुछ वेबसाइट्स नीचे दी गयी हैं. बस आपको वेबसाइट्स पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करना है और आप उस वेबसाइट्स पर उपलब्ध प्रीपेड रिचार्ज सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपके पास डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिग पासवर्ड होना चाहिए।
2. mobikwik.com
3. rechargeitnow.com
4. onestoprecharge.com
5. ezrecharge.in
6. easymobilerecharge.com
7. apnabill.com