स्‍कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्‍कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

गॉड गिफ्टेड

आजकल हमारे आठ वर्षीय सुपुत्र एक नया जुमला फेंकते रहते हैं, 'मैं गॉड गिफ्टेड' हूँ। लेकिन आज सुबह उन्‍हें इसका सही जवाब मिला हमारी पॉंच वर्षीया पुत्री से। सुबह सुबह जब श्रीमान् जी स्‍कूल चलने को हुए तो अपना भारी बस्‍ता 'स्‍नैच' विधि से नहीं टांग सके बल्कि 'क्‍लीन एण्‍ड जर्क' का प्रयोग करना पड़ा वह भी दो बार, तब जाकर बस्‍ता उनकी पीठ पर आया। हमारी सुपुत्री ने कहा, 'बड़े गॉड गिफ्टेड बनते हो, एक बैग तक तो टॉंग नहीं पा रहे हो।' उसकी इस बात ने हमारे सुपुत्र को तो लाजवाब किया ही, हम भी हँसे बिना न रह सके।

वास्‍तव में आजकल बच्‍चों पर बस्‍ते का बोझ इतना बढ़ता जा रहा है कि कम उम्र में ही उन्‍हें तरह तरह की शारीरिक समस्‍याएं होने लगी हैं। ऐसे में तो वाकई उन्‍हें किसी गॉड गिफ्ट की जरूरत है।

मंगलवार, 19 मई 2015

गर्मी की छुट्टियां

शुक्रवार को मेरे बच्‍चों के स्‍कूल में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा हो गई। छुट्टी क्‍या हुई, बच्‍चों के मन में लड्डू फूटने लगे। शाम को ऑफिस से घर पहुँचने पर पता चला कि हमारे सात वर्षीय साहबजादे ने, जो कि मुझसे खुलकर बात करने में डरते हैं, हमारी श्रीमती जी के पास हमारे लिए एक मैसेज छोड़ रखा है। वह मैसेज यह था: 'पापा से कह देना, अब छुट्टियां शुरू हो गई हैं, इसलिए कल से मुझे सुबह जल्‍दी जगा कर  परेशान न किया करें।' यह मैसेज सुनकर मुझे समझ में आया कि आजकल स्‍कूली बच्‍चों के लिए गर्मी की छुट्टियों का क्‍या महत्‍व है। साल भर स्‍कूल की पढ़ाई के बोझ और अभिभावकों की डॉंट फटकार से वैसे ही गुमसुम रहते हैं, गर्मी की छुट्टियां ही तो उनके लिए आजादी की हवा का झोंका लेकर आती हैं। लेकिन जब बच्‍चों की स्‍कूल डायरी चेक की, तो मेरे मन में भी बच्‍चों के लिए दया उमड़ आई। गर्मी की छुट्टियों के लिए इतना होमवर्क दे दिया गया था कि बच्‍चों को जो अभी आजादी लग रही थी, उसकी खुशी भी छिनने वाली थी। उन्‍होंने तो खुशी में ध्‍यान ही नहीं दिया था कि उन्‍हें कितना ज्‍यादा होमवर्क मिला है। दरअसल यह होमवर्क सिर्फ उन्‍हें ही नहीं मिला, हमें यानी उनके अभिभावकों को भी मिला है। अब चाहे इसे समर कैम्‍प की एक्टिविटी कहें या कुछ और, होमवर्क तो कराना ही है। आखिर बच्‍चों को अच्‍छे ग्रेड्स जो दिलाने हैं। तो भइया, जो घूमने का प्रोग्राम बन रहा था गर्मी में, उसमें भी कटौती करनी पड़ेगी। बच्‍चे नाना-नानी के घर जाने वाले हैं, उस पीरियड में भी कटौती करनी होगी। आखिर स्‍कूल से मिले होमवर्क का सवाल है।