Hindi Poetry लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hindi Poetry लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 27 सितंबर 2014

तुमसे मिलने के बहाने तलाशने होंगे



तुमसे मिलने के बहाने तलाशने होंगे।
फिर से वो ठौर सुहाने तलाशने होंगे।
        
हमारी आशिकी परवान चढ़ी थी जिनसे,
तमाम ख़त वो पुराने तलाशने होंगे।

हमारे दरमियां क्‍यूँ सर्द सी खामोशी है,
हमको इस दूरी के माने तलाशने होंगे।

शुरू हो दौर फिर से गुफ्तगू का मेरे सनम,
हमें कुछ ऐसे फ़साने तलाशने होंगे।

सफ़र के बीच हमें छोड़ के जो चल दोगे,
उदास दिल को मयख़ाने तलाशने होंगे।